झाबुआ
ग्राम पंचायत अंधारवड मॉल फलिया में एक परिवार ने ईसाई धर्म अपना लिया था, जिसके बाद लगातार हिन्दुजनजाति संगठन उन्हें अपने मूल धर्म मे लाने के लिए प्रयासरत था जिसके बाद हिन्दू युवा जनजाति संगठन के कार्यकर्ता हरीश बामनिया ब्लॉक महामंत्री की मौजूदगी में ईसाई धर्म अपना चुके परिवार ने फिर से हिन्दू धर्म को अपनाया जिनमे काशू मेड़ा सविता मेड़ा महिमा मेड़ा आकाश मेड़ा राजेश मेड़ा मोहन मेड़ा मारिया मेड़ा इन लोगो ने फिर से अपनी मूल संस्कृति को अपनाया है जिसके बाद उक्त परिवार ने कहा कि हम अपनी परम्पराए भूल गए थे अब हम फिर से अपने परिवार धर्म मे लोट आए हैै।