रतलाम, झाबुआ आलीराजपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा 26 अप्रेल को राजेन्द्र कुमार सोनी , को संसदीय क्षेत्र के लियये अपना मीडिया प्रभारी नियुक्त करने के आदेश जारी किये गये है । प्रसारित आदेश के अनुसार सोनी सांसद गुमानसिंह डामोर के लिये मीडिया संबंधित प्रेस नोट, समाचार आदि जारी करने के लिये अधिकृत किये गये है। सोनी सांसद कार्यालय रतलाम से डामोर से संबंधित समाचार प्रेषण एवं प्रेस नोट जारी करने के लिये अधिकृत किये जाने पर भारतीय जनता पार्टी रतलाम के पदाधिकारियों के साथ ही झाबुआ एवं आलीराजपुर के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए सांसद गुमानसिंह डामोर का आभार व्यक्त करते हुए सोनी को बधाईया दी है ।
Home Uncategorized राजेन्द्र कुमार सोनी सांसद रतलाम झाबुआ आलीराजपुर गुमानसिंह डामोर के मीडिया प्रभारी...