झाबुआ जिले के रानापुर में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है ..नगर के फरदीन पिता फिरोज खान नामक 21 साल के युवक ने एक 15 वर्षीय आदिवासी युवती से पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की फिर whatsapp के माध्यम से चैट शुरू की ..उसे अपने प्यार के जाल में उलझाया ओर फिर उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए बहला फुसलाकर ले भागा .. उसे कहा कि वह उससे धर्म परिवर्तन की शर्त पर ही शादी करेगा ..ओर उसे धमकी भी दी गयी .. लड़की को लेकर तीन दिन पहले फरार हुआ युवक फरदीन को पुलिस ने बीती रात कोटा के समीप गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को गिरफ्तार कर लिया है ओर आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है ..टीआई रानापुर दिनेश रावत ने बताया कि नाबालिग का अपहरण बहला-फुसलाकर किया गया ओर आरोपी का दोस्त दानिश पिता अमजद खान (21) साल उसे मेघनगर रेल्वे स्टेशन तक छोड़ने गया था ..इस मामले में दानिश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है ..टीआई रावत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपहरण , धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम , पाक्सो एक्ट, दुष्कर्म , एंव ST – SC Act की धाराए लगाई गयी है ।