कट्ठीवाडा/ संपत धाकड़
कट्ठीवाडा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) ने 13 मई को 10 वी और 12 वी के परिणाम 2025 घोषित हुए जिसमे कक्षा 12 वी परिणाम में कला संकाय से कु.अस्मिता भीमसिंह चौहान ने 500 में से 405 अंक प्राप्त कर कन्या शिक्षा परिसर कट्ठीवाडा में प्रथम स्थान प्राप्त किया छात्रा की इस उपलब्धि पर खण्ड शिक्षा अधिकारी शंकरलाल जाटव ने बधाई देते हुवे कहा कि यह सफलता छात्रा के कठिन परिश्रम ,समर्पण और लगन का परिणाम है वही स्टाफ ने भी छात्रा की इस उबलब्धि पर बधाई देते हुवे उज्ज्वल भविस्य की कामना की।