जयस ब्लॉक अध्यक्ष राकेश डामोर ने कहा के रानापुर क्षेत्र में काफी मात्रा में अवैध धंधों, जुआ,शराब,का संचालन किया जा रहा है जिसकी चपेट में बुजुर्ग व्यक्ति तो है ही साथ में आज की यूवा पीढ़ी भी पूरी तरह गिरफ्त में आती हुई दिखाई दे रही है
रानापुर नगर के कई स्थानों पर अवैध रूप से सट्टा बाजार चलाया जा रहा है सट्टा लगाने वाले परिवार द्वारा मेहनत मजदूरी की गई राशि को लगा कर वो पूरे घर को बरबाद करने में लगे रहते है शाम को शराब पीकर आते और झगड़े करते ये सारा खेल सट्टा नामक नशा कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्योंकि ये शराब से भी कहीं घातक है इसे बंद किया जाना चाहिए और साथ ही उन्होंने कहा के रानापुर शराब दुकान से भारी मात्रा में शराब का परिवहन ग्रामीण क्षेत्रों में,गुजरात राज्य में किया जा रहा है
जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को नशे का आदि बनाया जा रहा है इस पर भी रोक लगाना चाहिए रानापुर नगर में कई स्थानों पर ड्रकस नमक नशीला पदार्थ युवाओं में परोसा जा रहा है जिससे कई युवा इससे बरबाद हो रहे हैं इन सब पर तुरंत कार्यवाही करने की बात कही और भगोरिया हाट के दौरान हाट वाले नगरों में शराब की दुकानें बंद करवाने के लिए की मांग ताकि उस दिन होने वाले कई अपराध रुक सकते हैं
ज्ञापन देने के दौरान जयस अध्यक्ष राकेश डामोर,ब्लॉक कार्यवाक अध्यक्ष गोविंद मेड़ा,ब्लॉक उपाध्यक्ष निलेश हटीला,ब्लॉक महामंत्री राकेश कटारा,मंडल अध्यक्ष कुंदनपुर प्रवीन कलारा,मंडल उपाध्यक्ष दिलीप मेड़ा,राजेश डामोर,अनिल मेड़ा उपस्थित रहे।।