स्थानीय कृषि उपज मंडी पेटलावद में जनजाति विकास मंच पेटलावद तहसील द्वारा तहसील स्तरीय वृहद बैठक आयोजित की गई, जिसमें 24 फरवरी को माता शबरी भीलनी जयंती को धूमधाम से मनाने की योजना बनाई गई।बैठक में जिला कार्यकारिणी सदस्य तथा तहसील प्रभारी गौरसिंह कटारा उपस्थित हुए और उन्होंने मंडल स्तर पर 5-5 कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर मंडल संयोजक नियुक्त किए गए तथा प्रत्येक गांव तक बैठक हो ऐसा सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया गया।विस्तृत जानकारी देते हुए कटारा ने बताया कि 24 फरवरी को उत्कृष्ट स्कूल मैदान पेटलावद में माता शबरी जयंती के अवसर पर विशाल धर्मसभा आयोजित की जाएगी।जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में शहीद समरसता मिशन के राष्ट्रीय संयोजक मोहन नारायण, मुख्य अतिथि परम पूज्य कानुराम महाराज, विशेष अतिथि राजेश डावर एवं अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी गंगाराम परमार करेंगे धर्म सभा के पश्चात पेटलावद नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसकी तैयारियों को लेकर अधिक से अधिक समाज जन सहभागी हो इस हेतू बैठक आयोजित की गई।बैठक में रायपुरिया खण्ड संयोजक कैलाश भूरिया, सहसंयोजक सुरेश अरड, पेटलावद खंड सह संयोजक कैलाश चारेल, सुरेंद्रसिंह राणा, मंडल संयोजक पप्पू डामर, प्रकाश पारगी, तेरसिह गरवाल, अमरसिंह निनामा, सुनिया भगत, जनपद सदस्य सोहन डामर, गोवर्धन गरवाल, तोलिया मेडा, अमरसिंह सोलंकी, नंदराम भूरिया, कैलाश डामर, संतोष मैडा, नाथू तड़वी आदि अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित हुए तथा सभी ने एकमत से कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।