भारतीय जनता पार्टी का ध्येय सिर्फ विकास ही है,विकास को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार सक्रिय और संकल्पित है,भाजपा की केंद्र और राज्य की सरकार आए दिन हर वर्ग, हर समाज के लिए विकास कर रही है,महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ जनता का विश्वास भाजपा सरकार पर बना रहता है इसीलिए मध्य प्रदेश और केंद्र में लगातार सरकार बनती जा रही है उक्त बात झाबुआ में निकल रही विकास यात्रा के दौरान नगर पालिका में पहुंचने पर पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कही,यात्रा के पूर्व जन नायक टंट्या मामा की मूर्ति पर माल्यार्पण करके
आज की खबर है आज विधानसभा झाबुआ की विकास यात्रा झाबुआ नगरपालिका पहुंची यहां पर टंट्या मामा की मूर्ति पर माल्यार्पण करके शुरुवात की,वही बाद में कन्या पूजन करके विकास यात्रा 11 क्रमांक वार्ड 12 9 10 8 13 14 में संपन्न हुई इस अवसर पर सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया,वही प्रधानमंत्री आवास का लोकार्पण किया गया,विकास यात्रा के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार,उपाध्यक्ष लाखन सोलंकी,विजय चौहान,सोम सिंह सोलंकी,कुलदीप चौहान,अंकुर पाठक, महेंद्र तिवारी, किशोर भंवर,राजू थापा, अजय पोरवाल,शोभा कटारा,रेखा शर्मा,बिट्टू सिंगार,ओम प्रकाश शर्मा,दौलत भावसार,कल्याण डामोर, पर्वत मकवाना,बंटी बामणिया,मनोज आदि कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे