अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल (मालवा प्रांत) झाबुआ जिला टोली पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।

236

अक्षय चौहान

बैठक का मुख्य उद्देश्य हिंदू हृदय सम्राट डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया जी भाई साहब प्रवास को लेकर योजना बनाई गई एवं आगामी माह में त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम की योजनाए को लेकर रूपरेखा बनाई गई 1 फ़रवरी से 20 फ़रवरी 2023 तक त्रिशूल दीक्षा पंजीयन प्रत्येक कार्यकर्त्ताओ का बनाए जाएगे जिसमें संबोधन में श्री यादव ने बताया सभी युवाओं को प्रेरित करके त्रिशूल धारण करवाएंगे, एवं हिंदू धर्म योद्धाओं को त्रिशूल धारण करवाएंगे एवं हिंदू धर्म की रक्षा करेंगे, सभी युवाओं से आहान किया गया की अधिक से अधिक राष्ट्रीय बजरंग दल से जुड़ कर हिन्दू ही आगे संकल्प के साथ डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया जी के उद्देश्य को हम सब को मिलकर पूरा करना है । इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद मालवा प्रांत के सह संगठन मंत्री श्री संजय जी यादव,अंकित जी इंदौर महानगर, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री महेशकांत जी चौहान, राष्टीय बजरंग दल जिला महामंत्री श्री पुष्पराज जी नरवरिया, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष श्री गणेश जी वसुनिया, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष श्री रामचंद्र जी पाटीदार, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला मंत्री श्री सोहनलाल जी भुरिया, पेटलावद तहसील सचिव श्री प्रकाश की चोधरी , उपाध्यक्ष, श्री प्रेमसिंह जी भुरिया,

सभी पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। जिसमें त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम प्रभारी जिला संयोजक श्री पुष्पराज जी नरवरिया जिला महामंत्री, जिला सहयोजक श्री महेश कांत जी चौहान जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष, को बनाया गया।
संगठन को विस्तार करने एवं गति देने के लिए नवनियुक्त पेटलावद तहसील एवम नगर की कार्यकारणी दायित्व दिए गए,
राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील उपाध्यक्ष श्री रवि जी जायसवाल रामगढ़, तहसील मंत्री श्री सुनील जी सोनी , तहसील सचिव श्री अभिषेक जी चौहान, तहसील सह सचिव श्री बाबूलाल जी गुर्जर बाछीखेड़ा, पेटलावद नगर अध्यक्ष श्री यथार्थ जी जाटव, उपाध्यक्ष श्री लवनेश जी सोनी, उपाध्यक्ष श्री गुरु निनामा, उपाध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह पटेल, निखिल गुजर, पेटलावद नगर महामंत्री श्री मोहिन वर्मा, पेटलावद नगर मंत्री श्री तरुण तवर, मंत्री श्री शुभम प्रजापत, मंत्री श्री आयुष वर्मा , पेटलावद नगर सह मंत्री श्री अमृत निनामा, सह मंत्री श्री प्रफुल वर्मा,सह मंत्री श्री हेमेंद्र प्रजापत , सह मंत्री दीपक गुर्जर, पेटलावद नगर कार्यकारिणी सदस्य श्री विशाल जी गुर्जर, अनंत खेड़ी नगर समिति अध्यक्ष श्री राजेश पाटीदार मनोनीत किया गया। नवनियुक्त को बहुत-बहुत बधाइयां । उक्त जानकारी अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री महेश कांत जी चौहान ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here