@वॉइस ऑफ झाबुआ
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की सहमति से नमामि नर्मदे विभाग के प्रदेश संयोजक कमल राजपाल ने जिला संयोजक की नियुक्ति की है वही झाबुआ जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामा ताहेड़ को जिला संयोजक बनाया गया है,पूर्व में भी ताहेड भाजपा के जिला महामंत्री का दायित्व निभा चुके है,संगठन ने जब जब जो जिम्मेदारी ताहेड़ को दी बखूबी निर्वहन किया है।