उत्साह के साथ मनाया आजादी का पर्व

82

आजादी के पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर देश के लाल किले से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में देश भक्ति का ऐतिहासिक नजारा देखने को मिला,देश भक्ति की लहर ग्रामीण क्षेत्रो के स्कूलों में भी जमकर देखने को मिला,भामल पंचायत में भी गणतंत्र दिवस का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया,भामल पंचायत में झंडा वंदन ग्राम की महिला सरपंच ममता चरपोटा ने किया,वही एमडीएच स्कूल में शिक्षक राजू डांगी ने झंडा वंदन किया,भामल के सभी कार्यक्रम हाई स्कूल में हुआ जिसमे छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गानों में पर रंगा रंग प्रस्तुति दी,कार्यक्रम के अंत में सभा छात्र छात्राओं को पंचायत की और से मिठाई दी गई, हाई स्कूल में हुए कार्यक्रम में सरपंच ममता बाई चरपोटा,उपसरपंच राजु डांगी,पैसा एक्ट अध्यक्ष मुन्ना कटारा,सभी पंचगण,बबलू पटेल,ताजू सिंगाड़ तड़वी,कमल चावड़ा,केशव सोलंकी,भेरूलाल चौहान,भारत खैर,बालू वसुनिया,जितेंद्र नकुम,रामसिंह पलरा,देवचंद डांगी,
और कैलाश खैर,रामसिंह पलरा,जितेंद्र नकुम, भारत जादव,सुनील सोलंकी,लिमजी चरपोटा,बंटी डांगी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here