निलेश डावर जोबट
जोबट भाजपा मंडल के अध्यक्ष रमेश डावर ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, फिलहाल त्यागपत्र देने की खास वजह का पता नही चल पाया है, लेकिन पत्र में पारिवारिक कार्य की वजह से पार्टी को समय नहीं दे पाते का कारण बताया है। ज्ञात हो रमेश डावर जोबट क्षेत्र में सक्रिय व क्षेत्र के लोगों के साथ सघन संपर्क वाले आदिवासी समाज के कद्दावर नेता माने जाते हैं, रमेश डावर क्षेत्र में भाजपा के समस्त समाज को एकसूत्र में बंधे रखने वाले कर्मठ कार्यकर्ता है, जोबट में भाजपा के लिए ऐसे निष्ठावान कार्यकर्ता का स्तीफा देना काफी नुकसान होगा।