कट्ठीवाड़ा/ संपत धाकड़
आज कट्ठीवाड़ा पोलो ग्राउंड में ब्लॉक कट्ठीवाड़ा के सभी शिक्षक एकजुट होकर पुरानी पेंशन को लेकर जिला अलीराजपुर की रैली में शामिल होने हेतु आव्हान करते हुवे कल सभी शिक्षक एक साथ शत प्रतिशत अपनी सहभागिता करने का आव्हान किया साथ ही कट्ठीवाड़ा अजाक्स ओर आकास संघठन की ओर से पूर्ण समर्थन मिला और सहयोग करने का भी समर्थन मिला।