अक्षय चौहान खवासा
रतनाली:- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मंगलवार को रतनाली मंडल में पहली बार निकाला भव्य पथ संचलन। संचलन के पहले देश भक्ति, राष्ट्र प्रेम से परिपूर्ण बौद्धिक हुआ। जिसमे मुख्य वक्ता घनश्याम गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बडा सगठन है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना सन् 1925 में डॉ. केशव बलीराम राव हेगडेवर जी द्वारा की गई थी। आज संघ का 98 वर्ष चल रहा है सन् 2025 में संघ के 100 वर्ष पूर्ण हो जायेगे। संचलन के पहले रामदेव जी मंदिर प्रांगण में स्वयंसेवक एकत्रित हुए। प्रार्थना के पश्चात् संचलन आरंभ हुआ। इस दौरान रामदेव जी मंदिर प्रांगण में तीन की कतार में ध्वनि यंत्र के साथ खाकी पेंट, सफेद शर्ट,काली टोपी,काले जूते,काली बेल्ट, हाथो में दंड लिए और वेशभूषा धारण करते हुए चल रहे थे।संचलन में तकरीबन 150 से 200 स्वयंसेवक ध्वनि यंत्र के साथ कदमताल मिलते हुए चल रहे थे। संचलन के दौरान फलियों – फलियों में किया संचलन का भव्य स्वागत। संचलन मुख्य मार्गो से होता हुआ। पुनः रामदेव जी मंदिर प्रांगण में जाकर संचलन का समापन हुआ। पथ संचलन की व्यवस्था देखते हुए चौकी प्रभारी नवलसिंह बघेल, सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र शर्मा,आरक्षक अनिल चौहान आदि चल रहे थे।