अक्षय चौहान खवासा
खवासा।भारत सरकार की तरफ से हर वर्ग के लोगों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जाती हैं. इन्हीं में से एक स्कीम है जो कम आय वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. स्कीम का नाम है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना. ये स्कीम बीमाधारक की मृत्यु होने की स्थिति में उसके परिवार को 2 लाख तक की आर्थिक मदद दिलाती है. मात्र सालाना 436 रुपए देकर इस स्कीम को ले सकते हैं. इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष, वहीं अधिकतम आयु 55 वर्ष तय की है।
स्टेट बैंक खवासा द्वारा 436 रुपए का सलाना जीवन ज्योति बीमा किया गया था इसके अंतर्गत मकोडिया निवासी रामचन्द्र सिगांड की मृत्यु हो जाने पर उसकी पत्नी भैरा सिगांड को क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार सिंह शाखा प्रबंधक सौरभ जैन द्वारा 10 दिन में क्लेम कर बीमे की 2 लाख की राशि दी गई। परिजन द्वारा बैंक स्टाप का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया एवम बैंक मेनेजर द्वारा इस बीमा को करवाने के लिए उन्होंने अधिक से अधिक खाता धारकों को प्रेरित किया। इस अवसर पर सुनील मीना पुष्पेन्द्र मीना देवेन्द्र टाक,कियोश्क संचालक ललित बाथम आदि बैंक स्टाप उपस्थित था