जिला पंचायत द्वारा लाबरिया ग्राम पंचायत को मिली नई सौगात

106

लाबरिया (धार) से विशाल मारू की रिपोर्ट

लाबरिया| जिला पंचायत सदस्य जगदीश भाबर द्वारा ग्राम पंचायत लाबरिया को कचरा वाहन की सौगात मिलने पर नगर में खुशी की लहर छाई हुई है| ग्राम पंचायत ने नगर वासियों से अपील की है कि कचरा वाहन सुबह 7:00 बजे निकलेगा जो कि हर गली मोहल्लों से गुजरेगा सभी नगर वासियों से अनुरोध है कि वह अपने अपने घरों में गिला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में एकत्रित करके रखें, गाड़ी आने पर गाड़ी में कचरा डाले एवं नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें|
वहीं उप सरपंच नारायण मारू द्वारा बताया गया कि गांव के लिए बड़े हर्ष की बात है कि जिला पंचायत द्वारा नगर को कचरा वाहन की सौगात मिली है साथ ही बताया कि जब प्रधानमंत्री जी कचरा उठा सकते हैं तो हमें कोई शर्म नहीं है हमें भी यह कार्य मिलकर करना चाहिए साथ ही जिला पंचायत सदस्य जगदीश बाबर द्वारा बताया गया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत धार से यह वाहन स्वीकृत किया गया है नगर वासियों से अपील की कि नगर में कोई गंदगी ना रहे एवं नगर स्वच्छ बना रहे|
इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ नागरिक एवं जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत के पंच एवं सरपंच आदि उपस्थित थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here