Voice ऑफ झाबुआ से दिव्यांशु पाटीदार
म. प्र. खेल युवा कल्याण विभाग जिला झाबुआ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय “मुख्यमंत्री कप” खो- खो प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गुरुकुल एकडेमी के 3 प्रतिभाशाली खिलाडियों केशव पाटीदार, यश पाटीदार, अजय गणावा का चयन संभाग स्तरीय खो – खो प्रतियोगिता के लिए हुआ। इस अवसर पर संचालक आकाश चौहान, सचिव हर्षिता चौहान, प्राचार्य अतुल मेहता, व्यवस्था प्रमुख प्रणय राव पवार एवं सभी शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं स्पोर्ट्स शिक्षिका गायत्री पाटीदार की कोचिंग की सराहना की।