रविदास समाज धार की जिला कार्यकारिणी का गठन हुआ

328

योगेश गवरी

रविवार को शा० अस्पताल राजगढ़ में संत शिरोमणी श्री रविदासजी महाराज एवं 31. भीमराव अम्बेडकर ट्रस्ट मण्डल की बैठक रखी गई जिसमे समाजमन के सभी। जिला धार के सदस्यगण उपस्थित हुये।जिसमे समिति के निम्न पद पर प्रधान संरक्षक पूनम चंद फ़क़ीरा जिला अध्यक्ष, जिला लक्ष्मन डामेचा उपाध्यक्ष रतन चौहान /लक्ष्मन गवरी,तहसील अध्यक्ष (धार) गोवर्धन सोलंकी तहसील उपाध्यक्ष (धार)जीवन मकवाना,तहसील अध्यक्ष (बदनावर) भागिरथ डामेचा तहसील उपाध्यक्ष बदनावर मोहन लक्ष्मण,तहसील अध्यक्ष शकर डामेचा सरदारपुर तहसील उपाध्यक्ष सरदारपुर भूरालाल सोलकी,जिला सचिव, जिला शकर सोलकी सहसचिव, केलाश चोयचा जिला कोषाध्यस शोभराम साखला जिला संगठन महामंत्री शांतिलाल बघेल,जिला प्रचार मंत्री जिला प्रकाश कश्यप जिला मुख्य सदस्य केलाश सिसोदिया व नारायण डामेचा जिला जिला मिडीया प्रभारी आदि पद हेतु, निर्विरोध चयन प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमे सभी निर्विरोध को सर्वसम्मति से घोषित किया गया है। इससे समाज को एक नई दिशा मिलेगी ,समाज उंचाई की ओर अग्रसर हो पाएगा,समाज को संगठित होने के लिए समाज में संगठन की आवश्यकता,महसूस की गई इसे साकार रूप आज रविवार के दिन महा संगठन का निर्माण किया है। जितने धार जिले का एक महा संगठन बनाया है। जिसमें समाज की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस संगठन का निर्माण किया गया इस संगठन के माध्यम से समाज में पहली इस संगठन के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त कर समाज को नई ऊंचाई तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम यह संगठन है, समाज में इस प्रकार का संगठन बनने से समाज में हर्ष का माहौल है संगठन का मंच संचालन संजय बघेल के द्वारा किया है।, सभी पदाधिकारियों को पद की गरिमा ही पद शपथ दिलाई जिसमे जिनमें इन इन लोगों को समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने का शपथ दिलाई गई और समाज उत्थान आम भूमिका इन कार्यकारिणी की रहेगी , समाज को नई ऊंचाई तक पहुंचाने का, लक्ष्य इ न सभी का रहेगा, आभार नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष लक्ष्मण डामेचा ने माना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here