रतलाम में बड़ा हादसा, ट्रक ने एक दर्जन वाहनों को रौंदा,
रतलाम के सातरुंडा चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें 6 की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दर्दनाक हादसे में मौत की संख्या बढ़ सकती है। घटना की सूचना मिलने के बाद बिलपांक थाना पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है।