दिलीपसिंह भूरिया अलीराजपुर
जिले की दोनो राजनेतिक पार्टियां जैसे भाजपा और कांग्रेस के नेताओ के पास इतना रुपया है की वह अपने घर से ही जिले का विकाश कर सकते है लेकिन उनकी नियत साफ नही है नही तो जिला कब का विकसित हो जाता ।देश जिस दिन आजाद हुवा तब देश की स्थिति खराब थी लेकिन धीरे धीरे देश की आर्थिक स्थिति ठीक हो गई और हर गांव को और हर घर में रहने वाले आम लोगो को मूलभूत सुविधाओं के अलावा उनके परिवार को रोजगार देने और उनकी आर्थिक स्थिति दुनिया के बाकी देश के बराबर करने के लिए कांग्रेस जेसी राजनेतिक पार्टी ने देश का समुचित विकाश करने के लिए देश को विकसित देशों की कतार में खड़ा करने के लिए देश में पंचवर्षीय योजनाओं के तहद देश में सिंचाई हेतु बांध सड़के ,स्कूल कॉलेज हॉस्पिटल उद्योग धंधों के लिए प्रयाप्त रुपया राज्य सरकारों को केंद्र की सरकार ने उपलब्ध कराया और वही से शुरू हुवा देश के विकाश के साथ साथ राजनेताओं के परिवार के विकाश के लिए राजनेताओं और अधिकारियों ने देश की भोली भाली जनता को गुमराह करके नेताओ और अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत से देश के विकाश का रुपया भ्रष्टाचार कर कर के अपनी तिजोरी भरने का काम आजादी से पहले जिन परिवार के पास खाने के रुपए नही थे उनके राजनेता बनने के बाद आजादी से लेकर अब तक जितने भी वर्ष शासन किया और उनके द्वारा जो भी काम किए उन काम में अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा ठेकेदार ने हर योजना में भारी भ्रष्टाचार किया ।जिले में जितनी भी राशि आम नागरिकों के विकाश की राशि दूसरे तरीके से जिले में सांसद विधायक और उनके सहयोगी नेताओ के घरों की तिजोरियों की ओर अधिकारियों और कर्मचारियों की बना मर्जी से पहुंचने लगा और आज भी इनके घर पहुंच रहा है जिले की जितनी भी योजनाएं आज भी जिले में लागू होती है उससे पहले उसके कमिसन नेताओ के घर पहुंच जाता है ।जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों को जिले में आने से पहले भाजपा कांग्रेस नेताओ के सहयोगियों के द्वारा उनके काम करने का तरीका और उनके असली व्यवहार के बारे में बता दिया जाता है जिससे जिले में आने से पहले जिले के अधिकारी और कर्मचारी सिर्फ अपना काम से काम करके ही निकलने के लिए हर संभव रूप से तैयार हो जाते है जिले का हर अधिकारी आजादी से पहले जैसे देश का प्रत्येक नागरिक अंग्रेजो की गुलामी करते थे वैसे जिले के अधिकारी भाजपा कांग्रेस जेसी राजनेतिक पार्टियों और पार्टियों के नेताओ और उनके जनप्रतिनिधियों की गुलामी करने के अलावा अपनी मर्जी से कुछ भी नही करते । इसलिए जिले के भाजपा और कांग्रेस नेताओ की तिजोरियों और इनकी संपति का भंडार इतना भरा है जिससे यह खुद ही अपने घर से जिले के हर घर और हर गांव का विकाश स्वयं के रूपयो के कर सकते है लेकिन जिले के इन भाजपा कांग्रेस के नेताओ की नियत ही साफ नही हैं।यह सिर्फ रुपया कमाने के लिए ही नेता बने है जिले में भाजपा कांग्रेस के नेता ही और उनके जनप्रतिनिधि ही भू माफिया , खनन माफिया ,रेत माफिया ,शराब माफिया,ब्याज माफिया ,सप्लायर माफिया सब के सब भाजपा कांग्रेस के नेता या उनके जनप्रतिनिधि ही है जिले में जब भी कोई भी बड़ा घोटाला होता है उसमे भाजपा और कांग्रेस के नेता और उनके जनप्रतिनिधियों के परिवार के लोग और उनके द्वारा तैयार किए गए ठेकेदार ही निकलते है ।जैसे ड्रेस कांड ,सामूहिक विवाह कांड, स्कूल खेल सामग्री घोटाला ,सड़क निर्माण घोटाला,तालाब घोटाला आदि जितने भी घोटाले जिले में हुवे है उन सभी घोटालों में नेताओ और नेताओ के परिवार और उनके सहयोगियों के नाम शामिल है जिनको आज तक कोई भी सजा या कार्यवाही ही नही होती क्योंकि उन सभी घोटालों में नेताओ के अलावा जिले के अधिकारी और कर्मचारियों की भी भूमिका भी सत सत प्रतिशत होती है जिससे वह खुद ही उस घोटाले से निकलने का चोर रास्ता ही निकाल कर दे देते है और देश में न्यायालय भी नेताओ और लक्ष्मी के आने नतमस्तक खड़े दिखाई देते है जहा न्याय रूपयो से खरीद लिया जाता है ।और आम नागरिक यह सोच कर चुप रहने को मजबूर है की मेरा क्या है शासन का रुपया था शासन के नेता और अधिकारी और कर्मचारी ही खा गए अब हम क्या करे और यही सोच कर अपने परिवार और उनकी लिए अपने दैनिक कार्यों करने के लिए अपने अपने काम और अपने सभी कामों में मौन धारण कर लग जाते है जिसकी वजह से देश और राज्य में और हर घर के विकाश का रूपया आज नेताओ के घरों में पहुंच रहा है।इसलिए विद्वान लोगो ने कहा है अलीराजपुर जिले के लिए अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा राज्य चलता है यहां।