झाबुआ। पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशानुसर रानापुर थाना प्रभारी को लाइन स्टेज कर दिया गया है। वही संजय रावत को रानापुर थाने का प्रभार सोपा गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्य पुलिस कर्मियों को भी इधर उधर किया गया है… उक्त तबादले प्रशासनिक सुगमता को को ध्यान रखते हुवे किया गया है।संजय रावत अब रानापुर की कमान सम्भालते हुवे अपराधियों पर शिकंजा कसेंगे..