आज दिनांक 30 नवबंर 2022 को चौकी झकनावदा की पुलिस टीम द्वारा सट्टे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए सट्टा पर्ची लिखते आरोपी बागजा पिता नन्दु दायमा उम्र 27 वर्ष निवासी भुरीघाटी, नरेन्द्र पिता भंवरलाल माली उम्र 43 वर्ष निवासी झकनावदा, अर्जुन पिता सुरेश राठौर उम्र 20 वर्ष निवासी झकनावदा को सट्टा पर्ची लिखते पकड़ा। आरोपियों से कुल 1,720/-रू. की नगदी एवं सट्टा पर्ची विधिवत जप्त की गई। इनके विरूद्ध थाना रायपुरिया में सट्टा एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।