पैसा एक्ट को लेकर विशेष ग्रामसभा में कई प्रस्ताव लिए गए,पैसा एक्ट के बारे में ग्रामीणों को समझाया गया।

533

अक्षय चौहान खवासा

खवासा ग्राम पंचायत भवन पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।जिसमे पैसा एक्ट कानून के बारे में विस्तार से बताया गया।शासन के आदेश अनुसार ग्राम सभा में सर्व समिति द्वारा ग्राम सभा अध्यक्ष के बारे में चर्चा की गई व अध्यक्ष बद्रीलाल डिंडोर को चुना गया।उसके बाद शांति एवं विवाद निवारण समिति एव वन समिति दो समिति का गठन किया गया।साथ ही एक महिला एक पुरुष संयुक्त खाता खुलवाने हेतु चयन किया गया। ग्राम सभा में जिससे गांव में विकास हो सके एवं साथ ही भवन कर जलकर के वसूली के लिए ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को कहा गया लाखों रुपए ग्राम पंचायत के बाकी हैं अगर यह पैसा जमा हो जाता है तो गांव में बहुत बड़ा विकास हो सकता है।

ग्राम पंचायत द्वारा हो रहे ट्रैफिक जाम होने की स्थिति को लेकर अतिक्रमण मुक्त लेकर समजाइश दी गयी ग्रामीणों के बीच रखा गया जिसमें ग्रामीणों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। ग्राम पंचायत द्वारा विभिन्न वार्डों में नाली निर्माण,पाइपलाइन खरंजा निर्माण,बोरिंग आदि जो विकास कार्य चल रहे हैं उनका ब्यौरा पेश किया गया।पहली बार ग्राम सभा में महिलाएं पुरुष काफी तादात में पहुंचे।सरपंच गंगा बाई खराड़ी उपसरपंच मनोहर बारिया वह पंच गण उपस्थित रहे। सभी ने कहा कि ग्राम पंचायत के जितने भी सदस्य हैं वह हमारे परिवार के हैं उनके साथ कभी भी भेदभाव नहीं किया जाएगा।इस दौरान कई निर्माण कार्यों के प्रस्ताव लिए गए हैं ग्राम पंचायत ने ग्राम वासियों से अपील की है कि हमें आप लोगों का सहयोग एवं आशीर्वाद की जरूरत है।ताकि इस गांव में और अच्छे ढंग से विकास कार्यों की इबादत लिख सके। ग्राम सभा में नोडल अधिकारी मांगू सिंह डामर, सचिव कांतिलाल परमार एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here