आम आदमी पार्टी ने जिले मे मनाया अपना 10 वा स्थापना दिवस
26 नवंबर संविधान दिवस भी मनाया गया
मुंबई ताज होटल में हुए बम हमले में शहीदों को नमन कर “ब्लैक डे” भी मनाया गया
वॉइस ऑफ झाबुआ
झाबुआ – आम आदमी पार्टी ने शनिवार को अपना 10 वां स्थापना दिवस मनाया है। आम आदमी पार्टी द्वारा झाबुआ में आम आदमी पार्टी कार्यालय पर क्रंतिकारी पार्टी ओर तेजी से उभरती पार्टी आम आदमी पार्टी की 10 वा स्थापना दिवस 26 नवम्बर 2022 के रूप में बनाया .! कार्यक्रम की शुरुआत डॉ भीमराव अंबेडकर जी व भगतसिंह जी प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित व माला पहनाकर की ..!
ओर आज ही के दिन संविधान दिवस भी मनाया गया तथा आज ही के दिन मुंबई ताज होटल में हुए बम हमले हुवे शहीदों को 2 मिनट मौन धारण कर नमन कर “ब्लैक डे” भी मनाया गया ..!
जिसमें आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रालु मेडा, यूथ विंग जिलाध्यक्ष राजेश गणावा ,उपाध्यक्ष कमलेश सिंगाड, जिला सचिव पंकज डोडियार पेटलावद के जिला पदाधिकारी गजेन्द्रसिंह वसुनिया , झाबुआ के पार्षद उम्मीदवार रहे परवीन शेख ,नरवे सिंग वसुनिया, दीपक भूरिया, नरसिंग मुणिया, अरविंद सिंगाड, मेहुल बारिया, प्रवीण खड़िया, मकना गणावा, मेहुल बारिया, आदि जिले के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे ..!