योगेश गवरी
राजगढ़ से रिंगनोद की ओर आ रहे मोटरसाइकिल सवार की बोलेरो टायर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई
रिंगनोद खेड़ी निवासी महेश पिता नाहर सिंह सिंगार की बोलेरो गाड़ी MP09CR5047 से टकराकर टायर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई जानकारी के अनुसार महेश पिता नाहर सिंह सिंगार खेड़ी का रहने वाला निवासी है जो राजगढ़ किसी कार्य के लिए गया था और राजगढ़ व कंजरोटा के बीच पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार से आरही बोलेरो ने राजगढ़ की ओर से आ रहे MP11ZA8437 मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारदी जिससे मौके पर ही मौत हो गई रिंगनोद पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया जानकारी रिंगनोद चौकी प्रभारी प्रशांत पाल ने कहा है की बोलेरो को चौकी पर जप्त कर लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।