वॉइस ऑफ झाबुआ मेघनगर
मेघनगर – 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती के दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए बिरसा समिति खालखंडवी द्वारा सांस्कृतिक क्रिकेट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया आज सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश मेहता ने क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान करते बिरसा मुंडा जयंती को धुमधाम से मनाने का आह्वान किया आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश मेइडा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 15 नवंबर की शाम को आदिवासी संस्कृति के गीत व भागवान बिरसा मुंडा के जीवन का संगीतमय परिचय वनवासी वेशभुषा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कराया जाएगा वहीं पुरुस्कार वितरण कर सम्मान किया जाना है आयोजन को सफल बनाने के लिए सुरज आईडिया मनीष मईडा शान्तु मईडा का सहारा नियम सहयोग मिल रहा है