हेमन्त राठौड़
शासकीय हाई स्कूल करड़ावद में बाल दिवस के शुभ अवसर पर निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के 18 छात्र एवं 22 छात्राए कुल 40 छात्र-छात्राएं पात्र थे। सभी पात्र छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर निशुल्क साइकिल प्रदाय की गई इस अवसर पर ग्राम पंचायत करड़ावद के सरपंच रामसिंग सिंगाड, उपसरपंच रघुवीर आंजना एवं मंडल उपाध्यक्ष सुभाष राठौड़ ,पूर्व बीआरसी एस.आर. रायपुरिया , विद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ उपस्थित रहा । मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन विद्यालय में किया गया था जिसमें विजेता प्रतिभागियों को ग्राम पंचायत करड़ावद की ओर से पुरस्कार वितरण किया गया एवं विद्यालय परिवार की ओर से बाल दिवस पर विद्यार्थियों को चॉकलेट एवं पारितोषिक किया गया।