मुकेश कुमावत
पिपलौदा तहसील के गांव रणायरा में आंगनवाडी भवन बनने के दो साल बाद आज आंगनवाड़ी क्रमांक तीन मे बच्चो की आवाज गूंजने लगी।
कुछ समय पहले इसी भवन में रोड कंपनी के मजदूरों की आवाज गूंज रही थी।
फिर अचानक शासन के अधिकारियों को इस भवन की याद आई तो ताबड़ तोड़ में इस भवन को सफाई करवा कर चालू करवाया।आज आंगनवाड़ी क्रमांक दो में बच्चों को सरपंच अनुसुईया बाई हायरी ने तिलक लगाकर व कोपी पेन बिस्किट देकर दिया ।कक्ष मे बच्चो को प्रवेश,आंगनवाडी के आसपास अब साफ सफाई के साथ झाडीयो की जगह लगने लगे फुलो के पोधे..इस दोरान सचिव ऊकारलाल कुमावत, सह सचिव भुवनेश्वर जोशी,सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम हायरी, उप सरपंच प्रतिनिधि विरेन्द्रसिह दैवडा, पंच प्रहलाद राठोड, ग्रामीण महेश जोशी, राकेश जोशी व आंगनवाडी कार्यकर्ता इंद्रा पाटिदार, मधुबाला डांगी, सिमा भट्ट मोजूद रहे।