दीक्षांत शर्मा जोबट
ग्राम नेहतड़ा के पास उमरी फाटे पर दो बाइक की आपस में जोरदार भिडंत हुई , एक HF डीलक्स और दूसरी पल्सर बाइक थी ,सीडी डीलक्स में दो लोग सवार थे ,जिसमे से वाहन चलाने वाले कमलेश थानसिंग डावर उम्र 31 वर्ष जामनी की मौके पर ही मौत हो गई , पीछे बैठे व्यक्ति सावन नारायण डावर उम्र 18 जामनी को मामूली चोटे आई है तो वही पल्सर बाइक पर सवार व्यक्ति दिलीप वेरसिंह डावर उम्र लगभग 18 से 20 वर्ष कस्बा जोबट गंभीर रूप से घायल है जिसे अलीराजपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।