नारायण चौधरी
ग्राम पंचायत लपटीया के अंतर्गत लपटिया सन्दला मार्ग का सीसी रोड का भूमिपूजन किया गया । इस मौके पर पूर्व कृषि आयोग अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, विधायक दिलीप मकवाना, अध्यक्ष जनपद पंचायत रतलाम साधना जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य नाथूलाल गामड़, भाजपा जिला मंत्री राजेन्द्र पाटीदार, भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री रघुवीर सिंह सक्तावत, भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री लीलाशंकर पाटीदार, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मोंटी बना, उद्योग व सहकारिता अध्यक्ष जनपद पंचायत रतलाम दिनेश पटेल, अध्यक्ष भाजपा धराड़ मण्डल अनोखी लाल राठौड़, अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा धराड़ मण्डल कैलाश जाट , भाजपा युवा मोर्चा धराड़ मण्डल महामंत्री भीमसिंह राठौर, ग्राम पंचायत लपटिया सरपंच रेखा कुंवर समंदर सिंह , के मुख्य अतिथि के द्वारा भूमिपूजन किया गया। लपटिया से सन्दला मार्ग का सीसी रोड के लिए12 लाख रुपये ग्रीनको फाउंडेशन कम्पनी द्वारा व 10 लाख रुपये की घोषणा विधायक द्वारा की गई । इस कार्यक्रम में अतिथि के अलावा भाजपा कार्यकर्ता व गांव के वरिष्ठ जन मौजूद थे। इस रोड के बनने से आने जाने वाले को सुविधा मिलेगी। यह जानकारी तेजालाल जाट द्वारा दी गई