क्षत्रिय राठौड़ (तेली) समाज का अन्नकूट महोत्सव 6 नवंबर को
हर्षोल्लास के साथ 22 वां अन्नकुट महोत्सव मनाया जाएगा
पीयूष राठौड़ झकनावदा
*झकनावदा* – श्री क्षत्रिय राठौड़ (तेली) समाज आयोजक समिति झकनावदा के सुखदेव पटेल ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री राधा कृष्ण मंदिर राठौर समाज झकनावदा के तत्वाधान में अन्नकूट महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दिनांक 6 नवंबर कार्तिक सुदी तेरस रविवार को मनाया जाएगा। इसके साथ ही बताया गया कि राठौर समाज झकनावदा द्वारा निरंतर यह 22 वां अनकोट महोत्सव आयोजित होगा। 6 नवंबर को प्रातः 8 विशाल चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला जाएगा। जिसके बाद श्री राधा कृष्ण मंदिर में प्रातः 11 महा आरती उतारी जाएगी। तत्पश्चात 11:30 पर महा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही इस आयोजन में आसपास के कई समाज जन बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।