थांदला पेटलावद रोड पर स्थित पेट्रोल पम्प हे जिसके आगे की जगह सरकारी होने के बाउजुद भी पेट्रोल पम्प की जगह के लिए परमिशन आना और आज परियंत तक नाहीं लीज की प्रक्रिया होना साथ ही सरकारी जमीन को कब्जा कर ये भू माफिया मुनेरा अली द्वारा जमीन पर पानी की पाइप लाइन से लेकर पूरी तरीके से पेवस लगाकर इन भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया गया हे इन्हे नही परशासन का खोफ हे नही किसी का जब की तेसिल दार द्वारा इस पेट्रोल पम्प के मालिक मुनेरा अली को तहसीलदार द्वारा 3 बार नोटिस दिए जाचुके हे परंतु आज तक इन नोटिसों का जवाब नही दिया गया और नाही काम बंद किया गया जब हमने तेसिलदार से इस संदर्भ में बात की तो उन्होंने बताया की अली मुनैरा को 3 नोटिस दिए जा चुके हैं हमारे द्वारा अब उनकी 17 अक्टूबर को तारीख लगी है परंतु 2 बजे तक एसडीएम ऑफिस में नाही मुनेरा अली उपस्थित हुई जिसे देख कर ये इस्पस्ट होता हे इन्हे किसी का डर नही हेl अभी दीपावली के एक दो दिन पहले पेट्रोल पंप के सामने जहां पर पेवस का काम चल रहा था और वहां पर ट्रक और बाइक एक्सीडेंट में एक ग्रामीण की मौत होना स्पष्ट जाहिर करता है
वहा पर रेत बिखरी होने के कार्ड अक्सीडेंड होना लोगो की विचारधारा बन गया हे कि इन भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने से एक्सीडेंट की संभावना बढ़ रही है पर प्रशासन इस ओर ध्यान देने में असमर्थ दिखाई दे रहा है और इनकी मन मानी इसी तरह चलती रहेगी और प्रशासन इन्हे ऐसे ही आंखे बंद कर देखता रहेगा l
एसडीएम तेसिलदार साब यदि किसी गरीब की यही कहानी होती तो आज ही उस वेक्ती के ऊपर करवाई करदी जाति अमीरों को इसी प्रकार फायदा पहुचाने के लिए लगे रहते हे ये प्रशासनिक अधिकारी l
यदि कोई गरीब व्यक्ति जरा सी भी सरकारी भूमि पर अपनी घूमटी रख अपना गुजारा कर रहा होता है तो उसे 1 नोटिस देकर वहा से उठा फेकते हे यदि वो गरीब वेक्ती अपनी घुमटी उठाने में जरा सभी लेट हो जाता है तो उसकी घुमटी को तोड़ साइड में फेक दिया जाता है और अमीर भू माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती दिखाई देती है और तारीख पे तारीख चलती जाती है साथ ही इनका कब्जा पूर्ण रूप से सरकारी जगहों पर हो जाता है ना ही कोई जनप्रतिनिधि या कोई अधिकारी क्यों ध्यान नहीं देता इसकी वजह क्या है l
अगले अंक में करेगे इन्ही की जिनिग फेक्ट्री का खुलासा