करवड़ से विनोद शर्मा
आज ग्राम पंचायत करवड़ में लाडली योजना के अंतर्गत आने वाली बालिकाओं को ग्राम पंचायत करवड़ में प्रणाम पत्र वितरण किए गए इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वह आशा कार्यक्रता आदि मौजूद रहे यह प्रणाम पत्र ग्राम पंचायत करवड़ के सरपंच विकास गामड के द्वारा सभी लाभार्थियों को प्रणाम पत्र दिए गए इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सचिव आशीष बैरागी, सहायक सचिव संगीता सीनम, मोबिलाइजर आशा सोलंकी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे