थांदला नगर परिषद चुनाव हुए करीब 1 माह से अधिक हो गया है मगर अभी तक नई परिषद द्वारा शपथ विधि ग्रहण नहीं की थी पर वह दिन आई गया जब नई परिषद दिनाक 2.10.2022 बुधवार को शपथ घरंड की हे अध्यक्ष पद की शपथ वार्ड 14 से बीजेपी से जीतकर आई लक्ष्मी सुनील पणदा उपाध्यक्ष पद की शपथ ली वार्ड क्रमांक 2 से बीजेपी से जीत कर आए पंकज जागीरदार राठौड़,l
13 पार्षद भी करेंगे शपथ ग्रहण
वार्ड क्रमांक 1 से धापू गौर सिंह वसुनिया, वार्ड क्रमांक 3 से लीला डामोर, वार्ड क्रमांक 4 से जितेंद्र कन्नू मोरिया, वार्ड क्रमांक 5 से संदीप समर्थ उपाध्याय, वार्ड क्रमांक 6 से माया सचिन सोलंकी, वार्ड क्रमांक 7 से ज्योति जितेंद्र राठौड़, वार्ड क्रमांक 8 से अखिल जैन, वार्ड क्रमांक 9 से राजू धानक, वार्ड क्रमांक 10 से संदीप डामोर, वार्ड क्रमांक 11से भूमिका आशीष सोनी, वार्ड क्रमांक 12 से जगदीश प्रजापत, वार्ड क्रमांक 13 से नसीम बी फरजमान खान वार्ड, 15 से वंदना सुधीर भाबर, शपथ समारोह में पहुंचे जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, चुनाव प्रभारी रहे अनिल भंसाली, कमलेश दायजी,जसवंत डामोर राकेश सोनी,नगर परिषद स्टाफ नगर की जनता आदि उपस्थित रहे इस बार नगर की जनता ने सोच समझ कर नगर की भागदौड़ इन 15 ही लोगो के हाथो में सोपी हे lअब देखना यह है कि नगर की जनता के विश्वास पर यह परिषद कितना खरी उतर पाती है या नहीं नगर की जनता का मानना हैl यह परिषद पूर्व में जिस तरह अध्यक्ष सुनीता पूनम चंद्र मिस्त्री की परिषद में नगर का विकास हुवा था उसी प्रकार से इस परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व पार्षद गण मिलकर उसी तरह नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे इस नगर परिषद से लोगो को विकास की उमिद साफ तोर पर दिखाई दे रही है l और साथ ही नगर की जनता का इस परिषद पर पूरा विश्वास दिख रहा हे l नगर की जनता और वॉइस ऑफ झाबुआ टीम की ओर से सभी को शपथ गरहड़ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं