अलीराजपुर
अलीराजपुर आम आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया के नेतृत्व में आज जिला कलेक्टर कार्यकाल में आम आदमी पार्टी के जिला पधाधिकारीयो और कार्यकर्ताओ सहित जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया गया जिसमे अलीराजपुर जिले के समस्त किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाए अभी रबी का सीजन है अल्पवर्षा के कारण सभी खेतो की नमी जा चुकी है ।जिसको दोबारा तैयार करने के लिए किसानों को खेतो में पानी देना अनिवार्य है ।और इसके लिए किसानों के पास मोटर की सुविधाएं तो है परंतु शासन और विद्युत विभाग द्वारा अघोषित बिजली कटौती और बिजली भी दी जाती है वो भी क्षमताविहीन विद्युत प्रदाय होने से किसानों की मोटर जल भुन कर खराब हो जाती है ।और उनको आर्थिक नुकसान हो रहा है ।अगर समय पर खेती तैयार नहीं होगी तो किसान अपनी फसल तैयार नहीं कर सकता जिसके कारण उनके परिवार का पालन पोषण नहीं कर पाएगा और वह आत्म हत्या केसे प्रयास कर लेता है ।आम किसानों को समय समय पर प्रयाप्त विद्युत प्रदाय की जावे जिससे किसान अच्छी और समय पर फसल डालकर अपनी खेती कर सके और जिससे सभी देशवासियों के लिए भोजन की व्यवस्था करने वाले किसानों के हित के बारे में सोचना आम आदमी का काम है जिसको लेकर आज आम आदमी पार्टी आज जिला कलेक्टर को आज ज्ञापन देने आई है ।ज्ञापन देते समय करण अवासिया ब्लॉक अध्यक्ष सोंडवा रिंकेश पटेल ब्लॉक उपाध्यक्ष सोंडवा , , जालु भाई , रवि ब्लॉक अध्यक्ष कठ्ठीवाड़ा , चांदपुर मंडल से मालसिंह भिड़े ब्लॉक अध्यक्ष चांदपुर भावसिंग भिड़े ,अमरसिंह भिड़े झेतू भिड़े गोविंद भिड़े ,दिलु भिड़े ,भूरू जामरा ,,केमता डुडवे ,रमेश चौहान , भंगडा जम रा ,वेल्कू भिड़े ,मानसिंह भिड़े ,जग्गू भिड़े गुलाब भिड़े , हिरला चौहान ,प्रकाश चौहान ,सुरेश कनेश ,हीरालाल पटेल ,दिलीप अजनार , वेस्ता चौहान ,मानूसिंह मौर्य , चंदर सिंह कनेश ,मंगेश पटेल ,आदि पधाधिकारी और कार्यकर्ताओ उपस्थित थे ज्ञापन का वाचन राडिया पडियार जिला मीडिया प्रभारी ने किया।
अल्प बारिश की वजह से किसान अपने खेत तैयार करने के लिए सिंचाई करना बहुत जरुरी है जिसको तैयार करने के लिए मोटर चलाने के लिए प्रयाप्त विद्युत की आवश्यकता होती है और विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी मोटर चलाने के लिए प्रयाप्त विद्युत का सप्लाय नही देते भी तो रात्रि को जिससे आम किसानों को ठंड में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।और वह रात रात भर जाग कर बिजली की राह जोहते रहते है ।।
दिलीपसिंह भूरिया
जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी जिला अलीराजपुर
जिले में जानबूझकर विद्युत कटौती की जाती है ताकि ग्रामीण आदिवासी किसान अपनी फसल समय पर बो नही पाए और उनको आर्थिक नुकसान हो और वह कर्ज के तले जिंदगी भर दबे रहे जिससे वह ब्याज पर पेशा जिससे ब्याज खोर लोगो का धंधा जोर शोर से चल सके ।और अघोषित विद्युत कटौती के कारण आए दिन मोटर भी जल जाती है जिससे भी किसानों और आर्थिक और मानसिक कष्ट हो रहा है ।
राकेश जमरा
जिला सचिव आम आदमी पार्टी जिला अलीराजपुर