शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्राचार्य डॉ एसपी जैन के मार्गदर्शन में शपथ का आयोजन किया गया तथा 1 नवंबर को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के रूप में मनाते हुए महाविद्यालय में विद्यार्थियों के प्रवेश के समय मध्य प्रदेश गान का आयोजन करते हुए विद्यार्थियों द्वारा मध्यप्रदेश की विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया इस अवसर पर डॉ दीपक रावल, डॉ दिनेश कुमार पाटीदार, डॉ राकेश बघेल, प्रो प्रगति मिमरोट, राज सिंह चंदेल कर, डॉ पूजा बघेल, डॉ कपिला बाफना,प्रो संजय खांडेकर ,डॉ अनीता डावर, प्रो मुकेश सूर्यवंशी, प्रो अमर मालवी, प्रो पूजा जैन, प्रो करिश्मा आवासे, डॉ कीर्ति सिंगोरिया ,प्रो अर्जुन रन्धावे, प्रो जगदीश पावरा ,डॉ अंजलि पाल, प्रो वंदना पारकर,कोमल बारिया, प्रो अमर मेहता ,प्रो जीतेन्द्र कौरव, प्रो जीतेन्द्र नायक ,प्रो योगेश जायसवाल, डॉ अनिल कटारा, डॉ प्रेमलता मंडलोई, प्रो अंतिमबाला डावर , क्रीड़ा अधिकारी कोमल बारिया, लाइब्रेरियन राजेश पालआदि उपस्थित रहे!कार्यक्रम का संचालन डॉ मनीष चौधरी द्वारा किया गया! उक्त जानकारी कार्यक्रम अधिकारी प्रो मुकेश बघेल द्वारा दी गई!