पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
सुरेंद्र सिंह गडरिया के आते ही कार्यवाही का दौर चालू।
पिकप वाहन में भरा 47 पेटी अवेध अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा।
पारा।
जिले भर में अवेध शराब कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही की जारही है इसी कड़ी में झाबुआ थाना प्रभारी व एसडीओपी झाबुआ के नेतृत्व में बीती रात पारा राजगढ़ रोड पर एक पिकप वाहन में अवैध तरीके से भरी शराब का जखीरा पकड़ा गया जानकारी अनुसार पिकप वाहन से 47 पेटी अंग्रेजी शराब व टीन की पेटियां जब्त करी हे पिकप वाहन के साथ 2 लोगो को भी पकड़ा हे उक्त कार्यवाही में झाबुआ एसडीओपी, थाना प्रभारी झाबुआ सुरेंद सिंंह, चौकी प्रभारी पारा हीरालाल मालीवाड सहित चौकी का अमला मौजूद रहा।