नगर के बायपास जोकि पुरानी नगर परिषद के पास से होकर गुजरता की ओर जाता हे वहा से कुछ दूरी पर बने अनाज के गोदाम से सोयाबीन चोरी हो गया मयंक ट्रेड्स द्वारा गोदाम में सोयाबीन करीबन 800 कटे भरे थे जिसमें से 150 कटे सोयाबीन के रात को चोरी होगये सुबह जब सुनील राठौर गोदाम में गये तब पता चला कि शटर का नकुचा तोड़ कर सोयाबीन के 150 के आस पास कटे चोरी हो गए इसकी सूचना तत्काल थाने पर दी गई थाना प्रभारी के साथ पुलिस टीम द्वारा मौका मुआयना कर जांच जारी कर दी ज्ञातरहे की सोयाबीन की सीजन अभी चालू है एवं सोयाबीन का भाव भी तेजी से उछाल आ रहा है,उसी का फायदा उठाने के लिए निगरानी रखते हुए उक्त गोडाउन में हाथ साफ किया उक्त गोडाउन पुलिस थाने के पीछे स्थित है फिर भी चोरों को भय नहीं है अब यह देखना है कि सोयाबीन आखिर गया कहां किसने चोरी किया यह जांच का विषय है,