सरदारपुर तहसील के ग्राम पानपुरा मे स्थित खरमौर अभ्यारण्य से बहुत जल्द 14 ग्रामो की हजारो हैक्टेयर राजस्व एवं कृषि भूमि मुक्त होने वाली है। विगत दिवस स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक हुई जिसमे प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार को मंजूरी हेतु भेजा गया। विधायक प्रताप ग्रेवाल वर्ष 2008 मे पहली बार विधायक बनने के बाद से ही निरंतर 14 ग्रामो के किसानो की भूमि हस्तांतरण पर लगी रोक हटाने एवं खरमौर अभ्यारण्य का पुनर्गठन करने के लिए प्रयासरत थे और समय-समय पर धरना प्रदर्शन कर, ज्ञापन सौंपकर खरमौर अभ्यारण्य के पुनर्गठन की मांग करते रहे है। वर्ष 2018 मे कांग्रेस की सरकार बनने के बाद विधायक ग्रेवाल द्वारा प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं तत्कालीन वन मंत्री को पत्र सौंपकर एवं मध्यप्रदेश विधानसभा मे निरंतर ध्यानाकर्षण, शून्यकाल, प्रश्न उठाकर 14 ग्रामो की हजारो हैक्टेयर भूमि को खरमौर अभ्यारण्य से मुक्त करने हेतु केन्द्र सरकार को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की मांग की थी, मध्यप्रदेश विधानसभा मे दिनांक 17 मार्च 2021 को प्रश्न उठाकर हजारो ग्रामीणो के हक मे आवाज बुलंद की थी जिसके जवाब मे तत्कालीन वन मंत्री द्वारा विधानसभा मे जवाब दिया गया था कि खरमौर अभ्यारण्य के पुनर्गठन की कार्यवाही प्रचलन मे है। राज्य सरकार द्वारा खरमौर अभ्यारण्य के पुनर्गठन की कार्यवाही करते हुए गुमानपुरा, बिमरोड, छडावद, धुलेट, पिपरनी, सेमल्या, केरिया, करनावद, सियावद, अमोदिया, सोनगढ, महापुरा, टिमायची, भानगढ की हजारो हैक्टेयर राजस्व एवं कृषि भूमि को खरमौर अभ्यारण्य से मुक्त किया जाएगा।