अक्षय चौहान खवासा
खवासा चौकी पर लगभग 2 वर्षो से अधिक समय से अपनी सेवा देने वाले प्रधान आरक्षक चत्तर सिंह रावत की पदोन्नति सहायक उपनिरीक्षक के पद पर हुई थांदला थाने पर अनुविभागीय अधिकारी रविन्द्र राठी एवं थाना प्रभारी कौशल्या चौहान द्वारा स्टार लगाकर पदोन्नति की बधाई दी एवं थाना थांदला,खवासा चौकी स्टॉप एवं उनके परिजन को पदौन्नति की सूचना मिली तो रावत को बधाई शुभकामनाएं बड़ी संख्या में प्राप्त हुई एवं उनका मुह मीठा कर पदोन्नति पर बधाई दी गयी। रावत हसमुख,मिलसार, सरल सहज व्यक्ति है ऐसे में उनकी पदोन्नति पर नगरवासियों ने भी बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।।