नगर मे श्वेतांबर जैन समाज का आठ दिवसीय पर्युषण पर्व 24 अगस्त से प्रारंभ हो गया हैं। जो 31 अगस्त तक मनाया जायेगा। पर्व को लेकर मंदिरों पर आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ पूरे नगर को रंगबिरंगी पन्नियों व सुंदर वंदनवार से सजाया गया हैं। पर्व के तहत प्रतिदिन चंद्रप्रभु मंदिर में प्रतिमाओं की अंग रचना की जावेगी। महिला मंडल द्वारा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानो के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। 8 दिन तक चलने वाला यह पर्युषण जैन धर्मावलंबी तप, त्याग, संयम की आराधना में लीन रहेंगे। 31 अगस्त को अंतिम दिन क्षमावाणी के साथ पर्युषण पर्व का समापन होगा व नगर में वरघोड़ा निकाला जावेगा। चांद भवन पर रॉबिन इमलीवाला एवं चारथुई धर्मशाला में दीपक कोठारी कल्पसूत्र का वाचन कर रहे हैं।
योगेश गवरी