योगेश गवरी
नगर मे गाजों-बाजों, ढोल-धामाकों और आतिशबाजी से रिंगनोद के राजा इस वर्ष आगामी 31 अगस्त से 9 सितंबर तक 10 दिवसीय गणेश उत्सव भव्य रूप से मनाया जाना है। जिसको लेकर हिंदू उत्सव समिति द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रहीं है। प्रचार-प्रसार भी जोर-शोर से जारी है।जानकारी देते हुए हिंदू उत्सव समिति वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि प्रतिमा तैयार कर ‘ इंदौर का राजा, जिन्हंे मनोकामना के रिंगनोद राजा’’ भी कहा जाता है, उनका सुंदर रूप से डेकोरेशन और सज्जा की जाएगी। रिंगनोद के राजा की एक झलक पाने के लिए संपूर्ण नगर सहित आसपास के अंचलों के लोग भी काफी बेताब एवं उत्साहित है। बस स्टेंड से नगर के राजा का स्थापना आरंभ होगी 31 अगस्त रिंगनोद के राजा गणेश का स्थापना के साथ मल खंब का आयोजन होगा और प्रतिदिन सर्व समाज के वरिष्ठ द्वारा आरती उतारी जाएगी जिसमें सर्व जाति समाज के लोग शामिल होकर इस महा गणेश उत्सव का आनंद लेंगे और अंतिम दिन गणेश राजा प्रांगण में भारत माता की भव्य आरती का आयोजन भी रखा जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर भारत माता की महा आरती का लाभ लेंगे धार जिले का ऐतिहासिक गणेश उत्सव कार्यक्रम नगर में होता है