अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे पुलिस के कुछ जवान नदी किनारे खाकी वर्दी पहने शराब पीते नज़र आ रहे है और वीडीओ में साफ तौर पर शराब की बोतल उनके हाथों में दिखाई दे रही है…
यह वही नशेडिये खाकीधारी है जो शराब पीकर गरीबो पर जुल्म ढाते है और अवैध कमाई कर अपने शौक को पूरा किया करते है और उन्ही के कारण खाकी आज बदनाम है जिस कारण ईमानदार खाकीधारी को भी लोग गलत नज़रों से देखते है…
क्या इस तरह खुलेआम पुलिस की ड्रेस पहनकर शराब पीना कहा तक उचित है अगर यह सब कानून के खिलाफ है तो एसपी साहब इन पर क्या कार्यवाही करते है… क्यो की जनता और यह वीडियो साफ बता रही है कि खाकी पर दाग अक्छे नही लगते…
नोट:वॉइस ऑफ झाबुआ इस वीडियो की पुष्टि नही करता यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।