दिलीपसिंह भूरिया
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर स्वयं सेवी संस्था डा. सी वी रामन सेवा समिति ,भाबरा द्वारा संचालित शहीद चंद्र्शेखर आज़ाद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने नगर में अनुशासित होकर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया।स्कूल से जुड़े ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र से लगभग 600 परिवारों के साथ अन्य परिवारों सहित 1500 तिरंगे निःशुल्क वितरण की व्यवस्था टोलियाँ बना कर की गई साथ ही 11 अगस्त से 17 अगस्त तक अपने घरों पर दुकानो पर तिरंगा लहराने के लिए जनजागरण किया गया ।तिरंगा यात्रा क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्र्शेखर आज़ाद की जन्म स्थली आज़ाद स्म्रति मंदिर पहुँची जँहां बड़ी संख्या में नन्हे मुन्ने बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर वन्दे मातरम् के जयघोष के साथ आज़ाद को नमन किया ओर स्म्रति मंदिर में तिरंगे लगाने का संकल्प लिया ।