आज पेटलावद में जयस,आदिवासी परिवार की संयुक्त बैठक विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर हुई। बैठक में पेटलावद सेक्टर के प्रमुख गांव पेटलावद नगर,अनंतखेड़ी,करडावद, केशरपुरा,दुल्लाखेड़ी, नाहरपुरा,अमरगढ़,असालिया, खोरिया,उन्नाई,झोंसर, अनंन्तखेड़ी,कोदली,टेमरिया, रामगढ,अजबबोराली,बावड़ी, रूपगढ़ एवं मोइवागेली आदि गांव से 5 – 5 युवा उपस्थित हुए। जिसमें 9 अगस्त की रूप रेखा और कार्यक्रम योजनाओं का विभाजन किया गया और कार्य सौपें गए।बैठक में सभी युवाओं ने शासन-प्रशासन से एक स्वर में मांग की है कि 9 अगस्त के दिन शराब ठेके बन्द हो!