पिपलोदा तहसील के गांव रणायरा में भारत गैस सिलेंडर लीकेज होने से बडा हादसा होते होते टला। गांव के बीचोबीच भगत कुमावत का मकान है वहा पर रसोई घर में गैस की टंकी पर रसोई बन रही थीं । अचानक गैस की टंकी का वाल्व की खराबी के कारण गैस लीकेज हो गई जिसे टंकी फूटने की संभावना थी । सुबह का टाइम जिससे आसपास के लोगो के जाकर आग बुझाई तब जाकर आग बुझी। अगर यह आग विकराल रुप ले लेती तो कितने घर तबाह होते।
आग लगने से रसोई में भगत कुमावत थे जिससे उनका चेहरा , हाथ, सीने में आग पकड़ ली। वही पर उनकी पत्नी भी रसोई का काम कर रही थी जिससे उनको आग के चपेट आने से हालत ज्यादा खराब हो गईं है । आग देखते ही वही पास में ईश्वर लाल रहते हैं उन्होने अचानक शोर सुनते वो आग बुझाने गए आग ने उनको भी चपेट में ले लिया। तीनो को मंदसौर हास्पिटल में ले जाया गया।
जब योगहटी गैस एजेंसी मावता संचालक नरेंद्र राठी से बात हुई तब उनका क्या कहना
गैस की टंकी में कोई प्रोबलम नही है उनका वाल्व के रबर की रिंग खराबी के कारण गैस लीकेज हो गई है। साथ ही उनका कहना है। गैस कंपनी बीमा करवाती है अगर कस्टमर का बीमा होगा तो में कोसिस करूंगा की बीमे का क्लेम पास हो