@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
क्षेत्र की सबसे बड़ी और प्रभावी पंचायत जिसपर ढाई दशक से कांग्रेस समर्थित कांग्रेस के दिग्गज वर्तमान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष काना गुण्डिया और उनकी पत्नी का कब्ज़ा रहा इस बार बड़ा उलट फेर करते हुए हुमा पति काना गुण्डिया को रेशमा पति मकनसिंह गुण्डिया ने मात देते हुए पिटोल सरपंच पद पर जीत दर्ज की।
भाजपा समर्पित ने भाजपा व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को दी मात
पिटोल सरपंच पद के लिए भाजपा समर्पित दो प्रत्याक्षी संबुड़ी पति चुनिया व रेशमा पति मकनसिंह गुण्डिया ने नामांकन किया लेकिन भाजपा द्वारा संबुड़ी पति चुनिया गुण्डिया को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर जिले के शीर्ष भाजपा नेताओं द्वारा रैली जनसम्पर्क कर समर्थित प्रत्याशी के पक्ष मे मतदान की अपील की लेकिन मकनसिंह बिना पार्टी समर्थन के मतदाताओं को रिझाने मे सफल हुए |