थांदला जनपद की सबसे बड़ी पंचायतों में से एक काकनवानी ग्राम पंचायत में पिछले 28 सालों से कांग्रेस के दिग्गज नेता गेंदाल डामोर के परिवार के सदस्य का ही कब्जा रहा लेकिन इस बार पंचायत मैं बड़ा उलटफेर हुआ है भाजपा के बाबू निनामा की पत्नी श्रीमती शांता बाबू डामोर ने गेदाल डामोर की पुत्रवधू को पराजित किया है । श्रीमती शांता बाबू निनामा की जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है । भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़े डीजे पर हो नृत्य किए गए, मिठाईयां बांटी गई रंग गुलाल उड़ाया कर जीत का जश्न मनाया गया ।