अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने सिवनी जिले के बरघाट के शासकीय विद्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल होकर योग किया। प्रदेश के विभिन्न सार्वजनिक उद्यानों, शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संस्थाओं में आयोजित योग कार्यक्रमों में युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।वैभव पवार ने कहा कि भारत की प्राचीनतम परंपरा की पहचान योग आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से विश्व बंधुत्व का प्रतीक बन गया है। आज ’योग’ सम्पूर्ण विश्व को निरोगी जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी भारतीयों के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि मोदी जी के प्रयासों से आज पूरी दुनिया न सिर्फ योग दिवस मना रही है बल्कि योग को अपनी दैनिक जीवनशैली में अपना रही है।वैभव पवार ने कहा कि योग आयोग गठित करने की घोषणा के लिए युवा मोर्चा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करता है।