@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
कुक्षी तहसील के ग्राम पंचायत बाग एक बड़ा क्षेत्र है लोगों का मुख्य बाजार भी बाग ही है बाग के अंदर से वाहन गुजरने के कारण काफी भीड़ लग जाती थी उस बदहाल व्यवस्था को सुधारने के लिए ही बाईपास का निर्माण हुआ है लेकिन बस व ट्रक के अलावा सारे वाहन सीधे निकलते हैं यातायात विभाग ध्यान नहीं दे रहा हैं सब्जी फल फ्रूट कटलरी के ठेले भी सड़क के किनारे लगे हुए रहते हैं बड़े बड़े व्यापारियों की गुमटिया भी बाहर तक लगी रहती है, जिसकी वजह से दिन भर बाग में जाम लगा रहता है कहने को छोटा बाजार है लेकिन बड़ी मशक्कत करते हुए लोग निकलते है।सब्जी व्यापारियों के लिए कोई विशेष बैठक व्यवस्था नहीं की जाती है यही कारण है क्षेत्र से आने वाले गरीब आदिवासियों को रोड के किनारे बैठकर धूल धूप में बैठकर व्यापार करने को मजबूर है।
@मुकेश पवार