रिंगनोद:- (योगेश गवरी) अहमदाबाद नेशनल हाईवे सरदारपुर चौकड़ी से प्राचीन जैन तीर्थ भोपावर पहुंच मार्ग हुआ बदहाल हो गया है। बारिश के चलते सडक पर जगह- जगह गड्ढे हो गए। इससे श्रद्धालुओं और वाहन चालक परेशान है। प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आने वाले जैन श्रद्धालुओं को गड्ढे भरे मार्ग से निकलना पड़ रहा है। सरदारपुर मुख्यालय के करीब होने के बाद भी भोपावर रोड की दुर्दशा
राह हो आसान मगर जिम्मेदार अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधे बैठे हुए हैं की ओर किसी का ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है रोड मंजूर होने के उपरांत 1 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है फिर भी रोड को नए सिरे से बनाने की कोई चल नहीं हो पीडब्ल्यूडी इस ओर अपना ध्यान आकर्षित करने के मूड में दिख नहीं रहा है। भोपावर में स्थित प्राचीन जैन तीर्थ। पीडब्ल्यूडी विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बदहाल मार्ग की मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।